menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
तू ख़ुश रहे मेरे लिए

बस इतना काफ़ी है

मुस्कुरा लेता हूँ

जब तू नज़र आती है

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे

तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे

ज़िंदगी से ज़िंदगी का वास्ता रहे

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे

तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे

तेरी गली से रास्ते बनाते हम

मुझसे नज़रें ना मिलें, सर झुकाते हैं हम

ढाए हैं सितम इतने अपने दिल पर

असर करता अब तो ज़हर भी है कम

ज़हर भी है कम

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे

तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे

ज़िंदगी से ज़िंदगी का वास्ता रहे

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे

तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे

Mehr von Rito Riba/Rajat Nagpal/Kashi Kashyap

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen