सुनते है तेरी हर सदा
जिस्म का रूआँ रूआँ
कह दे तू बातें अनकहीं
सुनने दे जो नहीं कहा
खूबू का दामन थाम के
ले जाऊँ दुनिया से परे
ढूंढने से भी ना फिर मिले
ऐसे गुम हुआ होश में
तेरी ही आँखों में मैं
डूबा सा रहता हूँ तू
मुझको मुझसे ही चुरा ले ना
मेरी साँसों में एक तू है
मेरी सब में सुबह तू है
मुझको तू अपना बना ले ना
रुक जाए सब कुछ हार के
रुक जाए सब कुछ वार के
जाने ना जाने फिर मिले
ये पल दो पल जो प्यार के
तेरी जो बातें ख़ास है
वो दिल के इतने पास है
साँसों को भी नहीं खबर
बस दिल को एहसास है
मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ
मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ
तेरी ही आँखों में मैं
डूबा सा रहता हूँ तू
मुझको मुझसे ही चुरा ले ना
मेरी साँसों में एक तू है
मेरी सब में सुबह तू है
मुझको तू अपना बना ले ना