menu-iconlogo
logo

Farrey Title Track (From "Farrey")

logo
Liedtext
फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

क्या बोलता है

जब कमर कहे कोई फ़िक्र नहीं

रिस्क है अगर सो देखा जाएगा

तू ख़बरी है देखा जाएगा

आँखों इधर कहीं

बात उधर कहीं

घिर भी जाए तो

देखा जाएगा

छोड़ दे फ़िक्र छोड़ दे फ़िक्र

काहे का डर काहे का डर

आजा तुर्रम बेशरम

भोला भला अपना भरम

चूल भूले बुलबुले जैसे हम

चल ऐ वट फर्रे फर्रे

फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

सुन अब तू सुन सुन

समझ में आना नी मैथ्स

मेरे सर के ऊपर से जाता है सब

मैं क्या करूँ तुम मेरे को बोलो

पढ़ाई में नहीं लगता मेरा मन

एग्जाम है सर पर बनाऊ में फर्रे

बुक्स को रथ के भूल के रास्ते

लडकियां लड़के दोनों में फ़र्क है

दोनों में फ़र्ज़ है दोनों के घर पे

पूरे साल पढ़ के भी

फिर कोशी की मरने भी

हम टीचर से डर के भी

फिर कॉपी हम करते भी

तेरे कॉलेज में हम ही थे दोनों

हम दोनों बनाते टॉयलेट में योयो

मैं टोपर थी मेरे कॉलेज की

प्लीज ना पापा बोलो

सब एग्जाम में करते थे चीट

मैं ग़ायब था पेपर के दिन

मैं होने लगा राश्ते का टीन

ये क्या हो गया मेरे साथ स्केन

हाँ हो गया मेरे साथ स्केन

फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

फर्रे

ये पैसे और हालत ने बनाए

फर्रे आ फर्रे

Farrey Title Track (From "Farrey") von Sachin-Jigar/MC STAN/Maanuni - Songtext & Covers