menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya

Sanju Sharmahuatong
santellishuatong
Liedtext
Aufnahmen
Bhajan

पहली लाईन

सावली सूरत पे मोहन

दिल दिवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया मेरा

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया मेरा

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

दूसरी लाईन

एक तो तेरे नैन तिरछे

दूसरा काजल लगा

एक तो तेरे नैन तिरछे

दूसरा काजल लगा

तीसरा नजरे मिलाना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

तीसरी लाईन

एक तो तेरे होठ पतले

दूसरा लाली लगी

एक तो तेरे होंठ पतले

दूसरा लाली लगी

तीसरा तेरा मुस्कराना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

चौथी लाइन

एक तो तेरे हाथ कोमल

दूसरा मेहँदी लगी

एक तो तेरे हाथ कोमल

दूसरा मेहँदी लगी

तीसरा बनशी बजाना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

पांचवी लाइन

एक तो तेरे पाँव नाजुक

दूसरा पायल बधी

एक तो तेरे पाँव नाजुक

दूसरा पायल बधी

तीसरा घुघरु बजाना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

छठी लाईन

एक तो तेरे भोग छप्पन

दूसरा माखन धरा

एक तो तेरे भोग छप्पन

दूसरा माखन धरा

तीसरा खिचड़ी खाना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

सातवी लाईन

एक तो तेरे साथ राधा

दूसरा रुक्मिणी खड़ी

एक तो तेरे साथ राधा

दूसरा रुक्मिणी खड़ी

तीसरा मीरा का आना

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया मेरा

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया मेरा

दिल दीवाना हो गया

सावली सूरत पे मोहन

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया

समाप्त

Mehr von Sanju Sharma

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen