menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tumne Di Awaz

Shabbir Kumarhuatong
nab303huatong
Liedtext
Aufnahmen
प्रेमी हूँ पागल हूँ मैं

पागल हूँ मैं

पागल हूँ मैं

रूप का आँचल हूँ मैं

आँचल हूँ मैं

आँचल हूँ मैं

प्यार का बादल हूँ मैं

पर्बतों से आज मैं टकरा गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

हो पर्बतों से आज मैं टकरा गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

तुम बुलाओ मैं ना आऊँ ऐसा हरजाई नहीं

हो तुम बुलाओ मैं ना आऊँ ऐसा हरजाई नहीं

इतने दिन तुमको ही मेरी

इतने दिन तुमको ही मेरी याद तक आई नहीं

आ गया यादों का मौसम आ गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

उम्र ही ऐसी है कुछ ये तुम किसी से पूछ लो

हाय उम्र ही ऐसी है कुछ ये तुम किसी से पूछ लो

एक साथी की ज़रूरत

एक साथी की ज़रूरत पड़ती है हर एक को

दिल तुम्हारा इसलिए घबरा गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

खोल कर इन बंद आँखों को झरोखों की तरह

खोल कर इन बंद आँखों को झरोखों की तरह

चोर आवारा हवा के

चोर आवारा हवा के मस्त झोकों की तरह

रेशमी ज़ुल्फों को मैं बिखरा गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

हो पर्बतों से आज मैं टकरा गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

Mehr von Shabbir Kumar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen