menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
टूटा बिखरा सा लगता ये जहां

टूटा बिखरा सा लगता ये जहां

नादान लिखा तेरे हिस्से मैं कहाँ

धुंधला अँधेरा छुपा ले सूरज का उजाला

तेरी किस्मत ही बदल दे ये सवेरा होने वाला

तू खुद ही हौसला तेरा

तू खुद ही हमसफर तेरा

क्यों कशमकश मैं उलझा सा तू है

खुदा तेरा भी है

खुदा तेरा भी है

ज़मीन और आसमां

जहां तेरा भी है

खुदा तेरा भी है

खुदा तेरा भी है

नैना भर आये बूँद बूँद पलकें रोये

मन मेरा अंखिया मूँद मूँद दर्द सजाये

धूप का टुकड़ा तुझ पर साया करेगा

तेरी जमी को आसमां भी मिलेगा

पलको मैं मंजिल बसा ले

चल करवा फिर बना ले

चाहे टूटा रास्ता भी है

खुदा तेरा भी है

खुदा तेरा भी है

ज़मीन और आसमां

खुदा तेरा भी है

खुदा तेरा भी है

Mehr von Sonu Nigam/Deepali Sathe/Shabbir Ahmed

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen