menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
अंबर पे मेरे एक ही तारा

वो एक तारा हो तुम

ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा

मेरा जग सारा हो तुम

मैंने तुम्हें जहाँ रखा

कोई नहीं है वहाँ

पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना

अब हाथ ये सर पर तुम

पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना

हर मील का पत्थर तुम

तुम्हीं पे तो ठहरते हैं

ये रास्ते मेरे लिए

धड़कन-धड़कन तुम सीने में

हर वक़्त धड़कते हो

जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो

पर साथ ही रहते हो

तुम होते हो इन आँखों में

इन आँखों में हर जगह

पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना

अब हाथ ये सर पर तुम

पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना

हर मील का पत्थर तुम

तुम्हीं पे तो ठहरते हैं

ये रास्ते मेरे लिए

ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी

मुझे देखो जो हँस कर तुम

तुमको कुछ भी होने ना दूँगा

ये लिख लो दिल पर तुम

हथेली की लकीरों को

मैं मोड़ दूँ तेरे लिए

पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना

अब हाथ ये सर पर तुम

पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना

हर मील का पत्थर तुम

तुम्हीं पे तो ठहरते हैं

ये रास्ते मेरे लिए

दरिया-दरिया, सहरा-सहरा

सूरज सा भटकते हो

दिल ही दिल में एक आग लिए

क्यूँ ऐसे दहकते हो?

रुको ज़रा, थमो ज़रा

मैं भी जलूँ तेरे लिए

Mehr von Sonu Nigam/Harshavardhan Rameshwar/Raj Shekhar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen