menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
दुनिया भुला के चले हम बेफ़िकर

ये भी ना जाने के मंज़िल है किधर

राहें बेदिशा ले जाएँगी हमें कहाँ (हमें कहाँ)

हम तो चल पड़े हैं लेकर के अपना कारवाँ

हो, ना ही डर, ना फ़िकर, है जुनूँ इस क़दर

ज़ोर हम पे किसी का नहीं

सोचना क्या है अब, साथ आपने है रब

पास भी क्या है अपने कमी

दिलदारियाँ, ये तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

दिलदारियाँ, ये तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

यार से, हो-हो, इश्क़ है, यार ही से तो है आशिक़ी

हो, यार के, हाँ, नाम पे हम तो लिख दे अभी ज़िन्दगी

यार से यारी है, दुनिया हमारी है

अपनी हुकूमत चले

दिन के रात हो, यारों के साथ हो

चलते रहें काफ़ी देर

यारी की राह से दूर कर देंगे हम

आएँगी जो भी दुश्वारियाँ

दिलदारियाँ, ये तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

दिलदारियाँ, ये तेरी दिलदारियाँ (दिलदारियाँ)

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

ये हवा (हवा), हो, ये फ़िज़ा (फ़िज़ा) कर रही है इशारा हमें, हो

यूँ लगा (लगा), आज यूँ लगा (लगा) यार ने हैं पुकारा हमें

मन चाहे सपने हैं, सबके सब अपने हैं

छू ले चलो आसमाँ (आसमाँ)

उड़ती हवाएँ हैं, जैसे दुआएँ हैं

देखो यहाँ से वहाँ

हम चले, चल पड़े, अपनी धुन में मगन

हमसे कहने लगी यारियाँ

दिलदारियाँ, हाँ, ये तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

दिलदारियाँ, हाँ, ये तेरी दिलदारियाँ (तेरी दिलदारियाँ)

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

है प्यारियाँ, है जाँ से हमें प्यारियाँ

Mehr von Sukhwinder Singh/salman ali/Sufiyan Bhatt

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen