menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jab Aati Hogi Yaad Meri

Sulakshana Pandit/Mohammed Rafihuatong
missc_13chuatong
Liedtext
Aufnahmen
जब आती होगी याद मेरी

हाय जब आती होगी याद मेरी

तेरा दिल तो मचलता होगा

जब आती होगी याद मेरी

तेरा दिल तो मचलता होगा

तू भी तो मुझे मिलने को

तू भी तो मुझे मिलने को

दिन रात तड़पता होगा

जब आती होगी याद मेरी

हाय जब आती होगी याद मेरी

लिखें तो होंगे ख़त मुझको

पर डाक में न डाले होंगे

पर डाक में न डाले होंगे

के मुझको दिखने के लिए

के मुझको दिखने के लिए

तूने सब वो संभाल होंगे

बरसो न मेरा खत पा के तू

ठंडी आहें तो भरता होगा

जब आती होगी याद मेरी

हाय जब आती होगी याद मेरी

खयालों में तू मुझको लाके

करता तो होगा दिल जोई

करता तो होगा दिल जोई

ये भी तो कभी सोचता होगा

ये भी तो कभी सोचता होगा

ले जाये न मुझे और कोई

किसी और की होने के डर से

तेरा दिल भी धड़कता होगा

जब आती होगी याद मेरी

हाय जब आती होगी याद मेरी

तेरा दिल तो मचलता होगा

तू भी तो मुझे मिलने को

तू भी तो मुझे मिलने को

दिन रात तड़पता होगा

जब आती होगी याद मेरी

हाय जब आती होगी याद मेरी

Mehr von Sulakshana Pandit/Mohammed Rafi

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen