menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zara Si Aahat Hoti Hai

Tapati Dashuatong
mitzgirlhuatong
Liedtext
Aufnahmen
ज़रा सी आहट होती है

तो दिल सोचता है

कही ये वो तो नहीं

कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं

ज़रा सी आहट होती है

तो दिल सोचता है

कही ये वो तो नहीं

कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं

छुप के सीने में आआ

छुप के सीने में कोई

जैसे सदा देता है

शाम से पहले दिया

दिल का जला देता है

है उसी की ये सदा

है उसी की ये अदा

कही ये वो तो नहीं

कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं

शक्ल फिरती है हाँ

शक्ल फिरती है निगाहों

में वही प्यारी सी

मेरी नस-नस में

मचलने लगी चिंगारी सी

छू गई जिस्म मेरा

किस के दामन की हवा

कही ये वो तो नहीं

कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं

ज़रा सी आहट होती है

तो दिल सोचता है

कही ये वो तो नहीं

कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं

Mehr von Tapati Das

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen