menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Se Achcha Kaun Hai Chand Tare Phool

Tauseef Akhtarhuatong
rockymama08huatong
Liedtext
Aufnahmen
चाँद-तारे, फूल-शबनम, तुम से अच्छा कौन है

चाँद-तारे, फूल-शबनम, तुम से अच्छा कौन है

कोई रुत हो, कोई मौसम, तुम से अच्छा कौन है

चाँद-तारे, फूल-शबनम, तुम से अच्छा कौन है

प्यार से मुखड़े को आ के चूमती है चाँदनी

सारी दुनिया में है बिख़री बस तुम्हारी रोशनी

ऐसा कोई भी नहीं, हो-हो, मेरी नज़र में हसीं

मेरा दिल कहता है, "जानम, तुम से अच्छा कौन है"

मेरा दिल कहता है, "जानम, तुम से अच्छा कौन है"

जो खुले ज़ुल्फ़ें तुम्हारी दिन में काली रात हो

तुम ज़रा आँचल उड़ा दो, धूप में बरसात हो

सागर की प्यासी लहर, हो, झूमे तुम्हें देख कर

सारी दुनिया, सारा आलम, तुम से अच्छा कौन है

सारी दुनिया, सारा आलम, तुम से अच्छा कौन है

कोई रुत हो, कोई मौसम, तुम से अच्छा कौन है

चाँद-तारे, फूल-शबनम, तुम से अच्छा कौन है

हो, तुम से अच्छा कौन है

Mehr von Tauseef Akhtar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen