menu-iconlogo
huatong
huatong
tushar-joshi-jaane-do-cover-image

Jaane Do

tushar joshihuatong
assasincrosshuatong
Liedtext
Aufnahmen
तेरी-मेरी है प्यार की कहानियाँ

शोहरत तेरी, थोड़ी मेरी बदनामियाँ

हम प्यार के मारे, थोड़े परेशाँ से, क्या किया?

जितना मिला ये ज़िंदगी को जी लिया

जाने दो, जाने दो, पल को जाने दो, जो हुआ, हुआ

जाने दो, जाने दो, पल को जाने दो, जो हुआ, हुआ

दो पल मुझे पाके दिल को तू बहला ले, साथिया

फिर मैं चला, चलता रहा और खो गया

यादें भी थी और रिश्ते भी थे, भुला दिया

Hmm, ख़ामोश होके भी वादा किया पूरा, क्यूँ भला?

Hmm, टुकड़े हुए, ग़म को मेरे मैं पी गया

जाने दो, जाने दो, पल को जाने दो, जो हुआ, हुआ

जाने दो, जाने दो, पल को जाने दो, जो हुआ, हुआ

दो पल ख़ुशी के तू दिल से बिता लेना, साथिया

जाने दो, जाने दो, पल को जाने दो, जो हुआ, हुआ

लम्हा-लम्हा अब मुझसे भी ये कहता है

"छोटी सी ज़िंदगी, ये होता रहता है"

तो भुला दिया

Mehr von tushar joshi

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen