menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Lullaby Song - Rajkumari

Vijay Prakash/B. Ajaneesh Loknathhuatong
avaspsqhuatong
Liedtext
Aufnahmen
ये हवा सोई सोई

हौले से गाये लोरी

ये हवा सोई सोई

हौले से गाये लोरी

तोड़े से भी टूटे ना ये

नींदों की दोरी

नींदों की दोरी

चंदामामा बादलों में

चुपके सो गया

झील मिल तारों के

जहाँ में खो गया

चंदा की गोदी में तू

सोजा मेरी राजकुमारी

सपनो की डोली में तू करले सवारी

तू करले सवारी

रात के साये से क्यूँ डर हैं

जब तेरे पास ही हूँ मेरी गुड़िया

मेरी बाँहों में तेरा घर हैं

उड़के तू आ मेरी नन्ही चिड़िया

चाँद तारों की तरहा

तू मुस्काये सदा

दिल से मेरे यही है दुआ

काली घटा मीठा पानी

बन के बह गया

फूलों से प्यारी प्यारी

बातें कह गया

तू भी सुन ले ज़रा

बातें ये प्यारी प्यारी

बूँदें भी देखो कैसे

गए हैं लोरी

हाँ गए हैं लोरी

तुझमे बसी है मेरी दुनिया

दूर जो गयी भर आये अँखियाँ

तेरे क़दमों पे आके रख दूँ

मैं तो ये जहां की सारी खुशियां

रूठ थी हैं तू जब भी

प्यार से दूंगा झप्पी

मैं हूँ गलत तू ही हैं सही

शोर ना मचाना

चुप हो जा ऐ फ़िज़ा

नींद भरे नैनो को

फिर से ना जगा

कोई करले ना तेरी

आँखों से नींदें चोरी

सोजा सोजा जैसे सीपी में मोती

सीपी में मोती

Mehr von Vijay Prakash/B. Ajaneesh Loknath

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen