menu-iconlogo
logo

chitthi

logo
Liedtext
अखियों का है ये पानी बेजुबा

दर्द मेरा कह पाए ना

अखियों का है ये पानी बेजुबा

दर्द मेरा कह पाए ना

ओ साथी, ओ साथी ओ साथी

तेरी चिट्ठी पते पे आये ना

ओ साथी, ओ साथी, ओ साथी

तेरी चिट्ठी पते पे आये ना

तेरी मेरी कहानी कह रहा

दिल का टूटा आईना

ओ साथी, ओ साथी ओ साथी

तेरी चिट्ठी पते पे आये ना

ओ साथी, ओ साथी ओ साथी

तेरी चिट्ठी पते पे आये ना

चंदा के बिन तो हर सितारा

जैसे लगे बुझा बुझा रातों में

क्यूँ लगे बुझा बुझा

हाथ जो छूटे

तो लकीरों का

रंग लगे उड़ा उड़ा हाथों में

क्यूँ लगे उड़ा उड़ा

पूछे मुझे मेरा ये रास्ता

रखा क्यों मुसाफिरों से वास्ता

रब्ब तक ये पहुंचानी है दुआ

क्यूँ ये दुआ रंग लाये ना

ओ साथी, ओ साथी ओ साथी

तेरी…