menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

JAY BHIM (ANTHEM)

Aadarsh Shindehuatong
nathan1542huatong
Lyrics
Recordings
रुकना अब नहीं, झुकना अब नहीं, इतिहास करने आ

शेर सा निगल, सारे रुख़ बदल, दिखला जोश नया

रुकना अब नहीं, झुकना अब नहीं, इतिहास करने आ

शेर सा निगल, सारे रुख़ बदल, दिखला जोश नया

साथ चलो साथ है बुद्ध की राहें

डट के चलो मंज़िलें खोले बाहें

साथ चलो साथ है बुद्ध की राहें

डट के चलो मंज़िलें खोले बाहें

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है, जय भीम

जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम

जय भीम, जय भीम, जय भीम

आए कोई डरना नहीं, संविधान साथ है

ऐसा निखर देखे सभी तुझमें कोई बात है

आए कोई डरना नहीं, संविधान साथ है

ऐसा निखर देखे सभी तुझमें कोई बात है

जल जाने दे सबको अभी, मशाल ऐसे बन

रोशन करे सबका जीवन, मिसाल ऐसी तू बन

तुझमें भी खून है किसका, दिखा दे

मैदाँ में आज तू डट के दिखा दे

तुझमें भी खून है किसका, दिखा दे

मैदाँ में आज तू डट के दिखा दे

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है, जय भीम

जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम

जय भीम, जय भीम, जय भीम

अन्याय हो चाहे जिधर, लड़ हो के तू निडर

रुक जाए सब चाहे, तू जब हो तू ही तू उधर

अन्याय हो चाहे जिधर, लड़ हो के तू निडर

रुक जाए सब चाहे, तू जब हो तू ही तू उधर

हर बात जो भीम ने कही, तू भूलना नहीं

आलाप तू ये छेड़ दे, झूमे यहाँ हर कोई

गौतम सा बन के आदर्श दिखा दे

भीम जैसा करके उत्कर्ष दिखा दे

गौतम सा बन के आदर्श दिखा दे

भीम जैसा करके उत्कर्ष दिखा दे

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है

जय भीम, क्रांति का नारा है

जय भीम, दुनिया में न्यारा है

जय भीम, सबका सहारा है

जय भीम, जाँ से भी प्यारा है, जय भीम

More From Aadarsh Shinde

See alllogo

You May Like