तेरा इश्क़ मेरे दिल में शादाब है
तुझसे दूरी मेरे लिए तेज़ाब है
कर लो तुम क़दर हमारी
कर लो तुम क़दर हमारी
करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
करता है मेरे इस दिल का
करता है मेरे इस दिल का
क़तरा-क़तरा इक़रार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
पलकों पे अपनी तुम्हें हमने बिठाया
भूल गए हम क्या है अपना-पराया
कितने जतन से सपना सजाया
फिर क्यूँ तुमने इतना रुलाया?
इतना रुलाया, इतना रुलाया
कर लो तुम क़दर हमारी
कर लो तुम क़दर हमारी
करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
कब तक यूँ ही हमें तड़पाओगे?
झाँक के देखो, दिल में हमें पाओगे
लौट के फिर से यहीं आओगे
करके देरी पछताओगे, पछताओगे, पछताओगे
कर लो तुम क़दर हमारी
कर लो तुम क़दर हमारी
करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे
प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे