menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
Boys

Girls

हुस्न है...

इश्क़ है...

हुस्न है सुहाना, इश्क़ है दीवाना

रूप का ख़ज़ाना आज है लुटाना

आ के दीवाने, मुझे सीने से लगा

ना, ना, ना

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

कर के इशारा बुलाए जवानी

ऐसे लुभा ना मुझे, दीवानी

ऐसे लुभा ना मुझे, दीवानी

कर के इशारा बुलाए जवानी

ऐसे लुभा ना मुझे, दीवानी

ऐसे लुभा ना मुझे, दीवानी

आजा-आजा ना

आजा-आजा ना, दिलबर जानी

जान-ए-जानाँ, ओ, जानाँ

तू है ख़ाबों की रानी

अपना बनाऊँगी, निगाहें तो मिला

ना, ना, ना

गोरिया ने पागल मुझे किया

गोरिया ने पागल मुझे किया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

मौक़ा मिलन का कहाँ रोज़ आए?

ऐसे मुझे क्यूँ क़रीब लाए?

ऐसे मुझे क्यूँ क़रीब लाए?

धीरे-धीरे से

हौले-हौले से क्यूँ तड़पाए?

ऐसी रातों में

ऐसी बातों में क्यूँ बहकाए?

क्या है इरादा, मेरे यार? बता

ना, ना, ना

गोरिया, है आशिक़ तेरा पिया

गोरिया, है आशिक़ तेरा पिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

गोरिया, चुरा ना मेरा जिया

More From Abhijeet/Chandana Dixit/Tanishk Bagchi/Anand-Milind

See alllogo

You May Like