menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
जब हम न होंगे तब हमारी

खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते

अश्को से भीगी चाँदनी में

इक सदा सी सुनोगे चलते चलते

वहीं पे कहीं, वहीं पे कहीं हम तुमसे मिलेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहे ना रहे हम

मौसम कोई हो इस चमन में

रंग बनके रहेंगे हम खिरामा

चाहत की खुशबू यु ही ज़ुल्फो

से उडेगी खिज़ायों या बहारें

यूँही झूमते, युहीँ झूमते और खिलते रहेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

More From Abhishek Raina Devotees Insanos/Deepshikha Raina

See alllogo

You May Like