menu-iconlogo
logo

Rahen Na Rahen

logo
Lyrics
जब हम न होंगे तब हमारी

खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते

अश्को से भीगी चाँदनी में

इक सदा सी सुनोगे चलते चलते

वहीं पे कहीं, वहीं पे कहीं हम तुमसे मिलेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहे ना रहे हम

मौसम कोई हो इस चमन में

रंग बनके रहेंगे हम खिरामा

चाहत की खुशबू यु ही ज़ुल्फो

से उडेगी खिज़ायों या बहारें

यूँही झूमते, युहीँ झूमते और खिलते रहेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में

रहें ना रहें हम, महका करेंगे

Rahen Na Rahen by Abhishek Raina Devotees Insanos/Deepshikha Raina - Lyrics & Covers