menu-iconlogo
huatong
huatong
akash-mishra-barish-ban-jana-original-track-cover-image

Barish ban jana original track

Akash Mishrahuatong
pastenepastene676huatong
Lyrics
Recordings
मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे

फिर से लकीरें दिखने लगी

देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है

जैसे ये आँखें धड़कने लगी

रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा

जब मैं बादल बन जाऊं

तुम भी बारिश बन जाना

जो कम पड़ जाए सासें

तू मेरा दिल बन जाना

रिम झिम सावन की बूदें

तू हर मौसम बरसाना

जो कम पड़ जाए सासें

तू मेरा दिल बन जाना

मेरे लबों से आये कभी भी

हो नाम पहला तेरा मेरी जबां पे

चाहे ज़माना मुंह मोड़ ले पर

हर पल तू रहना मेरा

बस ये दुआ है

बना लुंगी मैं अब

तुझे ही खुदा

जब मैं बादल बन जाऊं

तुम भी बारिश बन जाना

जो कम पड़ जाए सासें

तू मेरा दिल बन जाना

हाँ रिम झिम सावन की बूदें

तू हर मौसम बरसाना

जो कम पड़ जाए सासें

तू मेरा दिल बन जाना

More From Akash Mishra

See alllogo

You May Like