menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
ਓ, ਬੁਲ੍ਹਿਆ ਰੇ, कहे दिल की ज़ुबाँ ये

चेहरे में तेरे ही चाँद छुपा है ना

ਓ, ਬੁਲ੍ਹਿਆ ਰੇ, रहने को हवाएँ

ज़ुल्फ़ों में तेरे ये आज भी आएँ ना

कैसे बताऊँ मैं जब से निगाहों ने

देखा यार मेरा

सज्दे की राहों पे चलता ही जाऊँ मैं

ऐसा हाल मेरा

बैरिया रे, बैरिया रे, तू ही मेरा बैरिया रे

बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे, बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे, बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे

जब तू सब तू, फ़रियाद क्या ही करूँ?

मैंने ये दिल तेरे नाम किया

दर पे घर के जो रखे हैं तूने क़दम

घर आशियाँ तब से है बन गया

ਤੂੰ ਮਿਲਿਆ ਰੇ, ਮਿਲ ਜਾਤੀ ਹੈਂ ਰਾਹੇਂ

अब से ये सफ़र आसान तेरा-मेरा

ਤੂੰ ਮਿਲਿਆ ਰੇ, ਰੱਬ ਕੀ ਹੀ ਦੁਆ ਹੈ

कि सात जनम का साथ तेरा-मेरा

कैसे बताऊँ मैं जब से निगाहों ने

देखा यार मेरा

सज्दे की राहों पे चलता ही जाऊँ मैं

ऐसा हाल मेरा

बैरिया रे, बैरिया रे, तू ही मेरा बैरिया रे

बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे, बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे, बैरी, तूने छीनी, तूने निंदिया

बैरिया रे

(बैरिया, बैरिया, बैरिया)

(बैरिया रे, बैरिया रे)

More From Akashdeep Sengupta/Vishal Mishra/Siddhesh Patole

See alllogo

You May Like