menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aye Khuda

Akshar/Uday Shergillhuatong
pkeepkeehuatong
Lyrics
Recordings
तेरा यार Akshar

तुझसे ना हूं जुड़ा

हूं जुदा

ए खुदा

मैं खुद से ना खुद वाकिफ

तुझसे ना हूं जुड़ा

हूं जुदा

ए खुदा

मैं खुद से ना खुद वाकिफ

(Woah) हाथ में है Gun, I mean हाथ में कलम

ग्लास में है रम

शराब गरम

मेरा दिल है नरम

पर ख़ून गरम

जब चलती कलम

बंदे करती खत्म

खत्म न भसम मेरे काले करम

पर दिल का मैं साफ

है खुद पे शर्म

तेरा धन मेरा मन

मेरी जान कलम

मेरा मान कलम

मेरा नाम कलम

रब मान कलम

ले जान कलम

शक्तिमान कलम

हैवान कलम

छाती में दम, हाँ सीने में दम

हाँ सीने में गम

हाँ जीता म जीतना

उतना ही तन्हा

I mean I am Karachi का Talha

पर हाँ तन्हा अकेला ही खुश

अकेला सब कुछ

मेरी साथी कलम, माशूका ये धुन

मैं खुद में ही गुम, मैं सीने से सुन्न

मैंने मौत ली है चुन, क्या कोई पा रहा है सुन?

या मैं रोता अकेला,जब चलती ये धुन

है जो दुखों का मेला, उसमे हूं अकेला गुम

सुन शब्द मेरे पाए

कोई दिल जोड़ पाए

कोई feel जोड़

ढील छोड़ रील छोड़

Sick beat Reet bro

Beat ये रीड तोड़

इनकी वजह से खोल पाता दिल को

जोड़ पाता दिल को

पीट दो घसीट दो

कबर ना नसीब हो

आशा नहीं age पार 25 हो

जीता या मरता, क्या पड़ी है किसी को?

और जो पड़ी है किसी को

ना भुलाना दिल्लगी को

चाहता बताना सभी को

सुन काश वो रही हो

तुम जो साथ नहीं हो

पर हाँ तुम वही हो

दिया जिसने ज़हर, कलम मेरी को

मेरी कारीगरी को और हाँ मेरी शायरी को

दिल से करता हूं तेरा शुक्रिया

कभी न पुछूँ ऐसा तू ने क्यों किया

मैंने छोड़, अब सब रब पे दिया

ना पूछता सच, ना चाहिए गवाह

दिल धुन से जुड़ा तो दिल खुद से जुड़ा

मैं ना तुझसे जुदा, मैं था खुद से जुदा

दिल धुन से जुड़ा तो दिल खुद से जुड़ा

मैं ना तुझसे जुदा, मैं था ख़ुदसे जुदा

तुझसे ना हूं जुड़ा

हूं जुदा

ए खुदा

मैं खुद से ना खुद वाकिफ

ए खुदा

खुदा

More From Akshar/Uday Shergill

See alllogo

You May Like