menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Se Pyar Hai

Ali Haiderhuatong
nancypaz_32huatong
Lyrics
Recordings
यूहन ना चुपाओ दिल की बातों को

ऐसे चुराओ नहीं आँखों को

जानम

हुमको तो तुम से प्यार है

खोए लम्हे कभी ना आएँगे

रोते रहोगे चले जाएँगे

जानम

हुमको तो तुम से प्यार है

तन्हाई हम और तुम

अनदेखे रास्तों में गुम

बस इक तुम्ही पास हो

साँसों से भी क़रीब हो

तन्हाई हम और तुम

अनदेखे रास्तों में गुम

बस इक तुम्ही पास हो

साँसों से भी क़रीब हो

तेरे बिना ज़िंदगी

जैसे सावन में तेज़ धूप हो

बहारों में फ़िज़ा का रूप हो

जानम

हुमको तो तुम से प्यार है

फिर और कोई ना हो

दिल में लगी उमंग हो

कोई ना हो दरमियाँ

मेरा तुम्ही वुजूद हो

फिर और कोई ना हो

दिल में लगी उमंग हो

कोई ना हो दरमियाँ

मेरा तुम्ही वुजूद हो

दूउर ना जाना कभी

मेरी आँखों का तुम्ही नूवर हो

जीने का बस तुम्ही सुरूर हो

जानम

हुमको तो तुम से प्यार है

यूहन ना चुपाओ दिल की बातों को

ऐसे चुराओ नहीं आँखों को

जानम

हुमको तो तुम से प्यार है

More From Ali Haider

See alllogo

You May Like