मेरा वक़्त बोला मेरी हालत को देख कर, ?
मैं तो गुजर रहा हूँ तू भी गुजर क्यों नहीं जाता। ?
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर, ?
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ । ?
इतना ही गुरुर है तो मुकाबला इश्क से कर ऐ बेवफा, ?
हुस्न पर क्या इतराना जो मेहमान है कुछ दिन का। ?