menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Hai Bholaa (From "Bholaa")

Amit Mishra/Ravi Basrur/S. D. Burmanhuatong
petitefiancehuatong
Lyrics
Recordings
छोटी सी ख्वाहिश लिए घूमता है

गुज़रे हुए वक्त को ढूंढता है

टूट कर और मासूम हो जाता है

दर्द को भी ये मालूम हो जाता है

आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर मरने का इरादा है

छोटी सी ख्वाहिश लिए घूमता है

गुज़रे हुए वक्त को ढूंढता है

टूट कर और मासूम हो जाता है

दर्द को भी ये मालूम हो जाता है

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

भीगी ना आँखें ये इस तरह रोया

कैसे बताए के क्या क्या है खोया

आज फिर वक्त की कुछ कमी सी लगे

साँस सीने में है पर थमी सी लगे

जो बुझे ना कभी ये वो शोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

जो बुझे ना कभी ये वो शोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

भोलेपन की बातें करे हर घड़ी

फ़र्ज़ से ख्वाहिश पर हमेशा लदी

नन्हा सा एक रिश्ता बुलाए कहीं

रास्ते में है मगर मुश्किलें बड़ी

वक्त ने भेद जिनका है खोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

वक्त ने भेद जिनका है खोला

सर से पावं तलाक़ दिल है भोला

आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर मरने का इरादा है

More From Amit Mishra/Ravi Basrur/S. D. Burman

See alllogo

You May Like