menu-iconlogo
huatong
huatong
anju-sharma-us-bansuri-wale-ki-cover-image

Us Bansuri Wale Ki

Anju Sharmahuatong
michelchenierhuatong
Lyrics
Recordings
उस बाँसुरी वाले की, मेरे साँवरे प्यारे की

गोदी में सो जाऊँ

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

देखी दुनियाँ दीवानी, ये मतलब की मस्तानी

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानीं

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानीं

किस किस को छोड़ू बाबा, किस किस को अपनाऊँ

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

सुख दुःख पहलू ज़ीवन के, बस वहम ही है ये मन के

कोई हस हस के सहता है, कोई सहता है बन बन के

कोई हस हस के सहता है, कोई सहता है बन बन के

जीवन की पहेली उलझीं, में कैसे सुलझाऊ

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

देखी दुनियाँ दीवानी, ये मतलब की मस्तानी

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानीं

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानीं

किस किस को छोड़ू बाबा, किस किस को अपनाऊँ

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

बंधन दुनिया के झूठें, कोई माने कोई रूठे

संजू चाहे जग छूटें, ये तार कभी ना टूटे

संजू चाहे जग छूटें, ये तार कभी ना टूटे

बस इतनी किरपा कर दे, में तेरा हो जाऊ

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं

More From Anju Sharma

See alllogo

You May Like