menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jo Prem Gali Mein Aaye Nahin

Ankita Mishrahuatong
pkightleyhuatong
Lyrics
Recordings
आ आ आ आ आ आ आ

जो प्रेम गली में आए नहीं,जो प्रेम गली में आए नहीं

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने

जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं

वो प्रेम निभाना क्या जानें

जो प्रेम गली में

जो वेद पढ़े और भेद करे,जो वेद पढ़े और भेद करे

मन में नहीं निर्मलता आए

कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे

कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे

भगवान को पाना क्या जाने

जो प्रेम गली में आये नहीं

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने

जो प्रेम गली में

ये दुनिया गोरख धंधा है,ये दुनिया गोरख धंधा है

सब जग माया में अँधा है

जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं

वो रूप बताना क्या जाने

जो प्रेम गली में आये नहीं

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने

जो प्रेम गली में

जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ

जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ

वो जाने पीर पराई क्या

मीरा है दीवानी मोहन की

मीरा है दीवानी मोहन की

संसार दीवाना क्या जाने

जो प्रेम गली में आये नहीं

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने

जो प्रेम गली में

जो प्रेम गली में आए नहीं

प्रियतम का ठिकाना क्या जाने

जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं

वो प्रेम निभाना क्या जानें

जो प्रेम गली में

More From Ankita Mishra

See alllogo

You May Like

Jo Prem Gali Mein Aaye Nahin by Ankita Mishra - Lyrics & Covers