menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaahe Re

Antarikshhuatong
nettez3dzlhuatong
Lyrics
Recordings
जो भी तू कहे तू सुने क्यूँ है बेवजह

सीधे रास्ते है मगर फिर भी माने ना

ऊऊओ

ऊऊओ

काहे रे मन मेरे

क्यूँ सहे तू बावरा

जो भी है सब है यहीं

काहे रे तू माने ना

धीरे धीरे होश खो रहा हूँ

जानू ना मैं जानू ना मैं हूँ कहाँ.

अपने में ही मैं खोया जाऊ

कैसे ढूडूं कैसे पाऊ मंज़िल वो कहाँ

ऊवू

ऊवू

सीधे रास्ते मंज़िल सामने

फिर क्यूँ मैं रहूं उलझानो में खोया खोया

क्यूँ मैं जानू ना क्यूँ पहचानू ना

जन्नत है यहीं जो भी पाया वो ही खोया

धीरे धीरे होश खो रहा हूँ

जानू ना मैं जानू ना मैं हूँ कहाँ.

अपने में ही मैं खोया जाऊ

कैसे ढूडूं कैसे पाऊ मंज़िल वो कहाँ

ऊवू

ऊवू

सीधे रास्ते मंज़िल सामने

फिर क्यूँ मैं रहूं उलझानो में खोया खोया

क्यूँ मैं जानू ना क्यूँ पहचानू ना

जन्नत है यहीं जो भी पाया वो ही खोया

More From Antariksh

See alllogo

You May Like