menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phoolon Ke Sang

Anuradha Paudwal/M. M. Keeravaanihuatong
pdieudonne3huatong
Lyrics
Recordings
फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

तू मेरे संग है, मैं तेरे संग हूँ, हर कोई है किसी का साथी

सागर के संग लहरें, साज़ों के संग रागिनी

सागर के संग लहरें, साज़ों के संग रागिनी

तू मेरे संग है, मैं तेरे संग हूँ, हर कोई है किसी का साथी

फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

सागर के संग लहरें, साज़ों के संग रागिनी

जबसे मिले हैं हम तुमसे, लगने लगी नई दुनिया मुझे

तुझमें मैं हूँ, मुझमें तू, बिन तेरे क्या जीवन में

प्यार नहीं है इक पल का, प्यार है तेरा-मेरा जन्मों का

तू मेरे संग है, मैं तेरे संग हूँ, हर कोई है किसी का साथी

फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

सागर के संग लहरें, साज़ों के संग रागिनी

एक रस्ता है, एक मंज़िल, ऐसे मिले हैं दिल से दिल

हम हैं दीवाने इक-दूजे के, अपना बिगड़ना है मुश्किल

प्यार नहीं है इक पल का, प्यार है तेरा-मेरा जन्मों का

तू मेरे संग है, मैं तेरे संग हूँ, हर कोई है किसी का साथी

फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

फूलों के संग भँवरे, चंदा के संग चाँदनी

तू मेरे संग है, मैं तेरे संग हूँ, हर कोई है किसी का साथी

More From Anuradha Paudwal/M. M. Keeravaani

See alllogo

You May Like