menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
तू क्या जाने मेरे यार

हाय तू क्या जाने मेरे यार

छुप छुप तकती हूँ

कह ना सकती हूँ

छुप छुप तकती हूँ

कह ना सकती हूँ

नैना छोड़ से इक दिन जोर से

करना है तुझको प्यार

हाय नैना छोड़ से इक दिन जोर से

करना है तुझको प्यार

तू क्या जाने मेरे यार

हाय तू क्या जाने मेरे यार

तन का ताज भी मन का राज भी

अपना आज भी तुझपे है देना वार

तू क्या जाने मेरे यार

हाय तू क्या जाने मेरी जान

सचियां मोहब्बतां बुलंद करके

रखना पिटारी में तू बंद करके

रुसना भी हंसना भी नाल तेरे

सबसे छुपा रखना अंग संग मैंने हाय अये अये!

जीत लूं ज़माने से मैं जंग करके

तुझे पे दुपट्टे वाला रंग करके

सूट से अपने मैं लूंगी मिला

रखना तुझे सीने पे अब मैंने हाय अये अये!

छुप छुप तकती हूँ

कह ना सकती हूँ

छुप छुप तकती हूँ

कह ना सकती हूँ

तू क्या जाने मेरे यार

तू क्या जाने मेरे यार

हो संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे

बजने दे तन के तार

हाय संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे

बजने दे तन के तार

तू क्या जाने मेरे यार

हाय तू क्या जाने मेरी जान

आ हां आहा हम्म हम्म हमम

More From A.R. Rahman/Irshad kamil/Yashika Sikka

See alllogo

You May Like