menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kashish

Ashish Bhatia, Omkar Singhhuatong
paul_mcteiguehuatong
Lyrics
Recordings
उसकी आँखों में फैला काजल

बातों से करती घायल

सांसों में उसका ही है नाम

मेरी नींदें उड़ी हैं जब से

तू आ गई जीवन में

रोशन कर दे तू मुझको आज

उसकी आँखों में फैला काजल

बातों से करती घायल

सांसों में उसका ही है नाम

मेरी नींदें उड़ी हैं जब से

तू आ गई जीवन में

रोशन कर दे तू मुझको आज

माना कभी कभी हद से गुजर जाता हूँ

तेरे प्यार में

माना कभी कभी हद से गुजर जाता हूँ

तेरे प्यार में

हाँ, मैंने बंदियाँ तो बहुत सारी देखी

पर तेरे जैसी एक भी नहीं आज के जमाने में

भी प्यार करे फेक नहीं बेबी उसके बाल जैसे

लहर सुनामी की रूहानियत से रूबरू कराती मुझे देवी सी

सुनाती स्टोरी अपनी बचपन की Bravery की

दिल से है बच्ची वो हरकतें हैं क्रेजी सी

कुछ ऐसी सी कशिश उन में की कैसे

ना फसे हम बने आशिक दीवाने

तेरी अदा पे पागल

हम शराबी बन गए शायर

तेरी अदा पे पागल

हम शराबी बन गए शायर

तेरे जिस्म की ये खुशबू

जब इत्र से मिल जाए

बिन पिए लड़खड़ाने लगूं

मुझे यूं मदहोश कर जाए

उसकी आँखों में फैला काजल

बातों से करती घायल

सांसों में उसका ही है नाम

मेरी नींदें उड़ी हैं जब से

तू आ गई जीवन में

रोशन कर दे तू मुझको आज

उसकी आँखों में फैला काजल

बातों से करती घायल

सांसों में उसका ही है नाम

मेरी नींदें उड़ी हैं जब से

तू आ गई जीवन में

रोशन कर दे तू मुझको आज

माना कभी कभी हद से गुजर जाता हूँ

तेरे प्यार में

माना कभी कभी हद से गुजर जाता हूँ

तेरे प्यार में

You May Like