menu-iconlogo
huatong
huatong
ashu-shukla-tumhare-aane-se-cover-image

Tumhare Aane Se

ashu shuklahuatong
sbmorganhuatong
Lyrics
Recordings
ये दिन हैं बदले-बदले से मेरे

तुम जो आती मुस्कुराती

ये दिल से पूछता आजकल हूँ

क्या हुआ इसे? मिज़ाज बदले से

मैं दिन में सपने देखूँ, रातों को मैं जागूँ

तुम्हारे बारे में मैं सब को बताऊँ

क्या प्यार का है ये खुमार

तुम्हारे आने से हो गई ये ज़िंदगी मेरी है हसीं

ये कह रहा हूँ मैं हर घड़ी, "मेरी हो तुम, तुम मेरी"

तुम्हारे आने से हो गई ये ज़िंदगी मेरी है हसीं

ये कह रहा हूँ मैं हर घड़ी, मेरी हो तुम, तुम मेरी

वो सर्दियों की धूप सी है लगती

गर्मियों की छाँव सी मुझको भाती है

हवाएँ गुनगुनाने हैं लगती

वक्त रुक जाए, जब वो आती है

तुम एक खुशबू सी, हवाओं में घुली सी

चली जो तुम जाती वो साथ में ही रहती

क्या प्यार का है ये खुमार?

तुम्हारे आने से हो गई ये ज़िंदगी मेरी है हसीं

ये कह रहा हूँ मैं हर घड़ी, "मेरी हो तुम, तुम मेरी"

तुम्हारे आने से हो गई ये ज़िंदगी मेरी है हसीं

ये कह रहा हूँ मैं हर घड़ी, मेरी हो तुम, तुम मेरी

More From ashu shukla

See alllogo

You May Like