menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Doston (From "Superstar")

Azaan Sami Khanhuatong
severinqfhuatong
Lyrics
Recordings
चाँद को चुरा लो

बाँध के उसे ज़मीन पे लाओ

साथ में बिताओ

रात भर जगाओ

ख्वाहिशों का ये अलाव भी जलाओ

चार दिन बचालो,आज इस घडी में आके जी ले

जिंदगी को छुले जो मिले उसे लेले

क्या हुआ क्या हो गया भूल जा

दोस्तों आधे आधे फिर ना जाए वो

बात से मुकर ना जायो वो

यूँ इधर उधर ना जायो वो

दोस्तों आधे आधे फिर ना जाए वो

बात से मुकर ना जायो वो

यूँ इधर उधर ना जायो वो

ख्वाब ख्वाब डोलते कदम

गोल गोल घूमते वहम

इशारे तुम्हारे ये सारे

किनारे लग जाएँगे सहारे

बन जाएँगे सितारे

आसमान से उतारो और जेबें भर लो

जो भी चाहे मनमानिया करो

दोस्तों बाल की ना खाल खींच लो

चाल देख भाग के चलो

जो भी है सवाल पूच लो

हमसफ़र बना लो चाँदनी के रंग में नहा लो

सुर में सुर मिला लो

दिल में घर बना लो

ज़िंदगी के आस पास पास आओ

दोस्तों ना बहानेबाज़ियाँ करो

उल्टी सीढ़ियाँ ना तुम चढ़ो

प्यार की किताब भी पढ़ो

दोस्तों ना बहानेबाज़ियाँ करो

उल्टी सीढ़ियाँ ना तुम चढ़ो

प्यार की किताब भी पढ़ो

More From Azaan Sami Khan

See alllogo

You May Like