तुम सोच भी नही सकते
हूमें कितना चाहता है मेरा मॅन
दिल में हमेशा बरस्त रहता हैं
तुम्हारे यादों का सावन
मैने तो यारा तुमको
ही आपना माना
मेरे दिल का तूही सहारा
तू ही आ जान ले जाना
तूही हैं मेरी हर दुआ में
तू तोहफा हैं रब का
जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा
हैं इश्क ये गाज़ब का
तूही हैं मेरी हर दुआ में
तू तोहफा हैं रब का
जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा
हैं इश्क ये गाज़ब का
तेरा चेहरा कितना प्यारा
जब जब देखु इसको यारा
लगता हैं मुझको देखु दोबारा
तूही हैं मेरी हर दुआ में
तू तोहफा हैं रब का
जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा
हैं इश्क ये गाज़ब का
है तेरी आँखें जैसे बदल
बरसे रिम जिम सावन हर पल
हो गया मैं दीवाना पागल
तूही हैं मेरी हर दुआ में
तू तोहफा हैं रब का
जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा
हैं इश्क ये गाज़ब का
तूही हैं मेरी हर दुआ में
तू तोहफा हैं रब का
जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा
हैं इश्क ये गाज़ब का