Hmm, अपनी यादों को छोड़ ना जाना
अपने वादों को तोड़ ना जाना
जानाँ, मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला, पुराना
अपनी यादों को छोड़ ना जाना
अपने वादों को तोड़ ना जाना
जानाँ, मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला, पुराना
जैसे तूने तोड़ा मेरा दिल, तेरा दिल टूटेगा
जैसे तूने तोड़ा मेरा दिल, तेरा दिल टूटेगा
तेरे हाथों से भी किसी का दामन छूटेगा
याद रखना, ओ, बे-क़दर, बे-ख़बर, बे-वफ़ा
Hmm, सारी रस्मों को छोड़ ना जाना
अपनी क़स्मों को तोड़ ना जाना
जानाँ, मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला, पुराना
Hmm, मेरे बाद अब किस को बर्बाद करेगी?
मेरे बाद अब किस को बर्बाद करेगी?
मेरी तरह तू भी इक दिन फ़रियाद करेगी
याद रखना, ओ, बे-अदब, बे-समझ, बे-ईमाँ
हाँ, ऐसे अपनों को छोड़ ना जाना
मेरे सपनों को तोड़ ना जाना
जानाँ, मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला, पुराना
अपनी यादों को छोड़ ना जाना
अपने वादों को तोड़ ना जाना
जानाँ, मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला, पुराना