menu-iconlogo
logo

Majboor Tu Bhi Kahin

logo
Lyrics
कहता है

है ज़िन्दगी तू

क्यू मुझ में फिर मिलता नहीं

देता है

ऐसा सफर क्यूँ

है मंज़िले जिन की नही

कह दे खुदा है कैसा खुदा तू

जो बस में तेरे कुछ नही

हां कोई तो वजह होगी जो यूँ

है मजबूर तू भी कहीं

हो, वो, ओ

आ, ना रे , ना

जितना तलाशु तू मिलता नही

ये फितरत तेरी तू बदलता नही, हो, ओ

जितना तलाशु तू मिलता नही

ये फितरत तेरी तू बदलता नही तू बता

ऐसा क्यू, तेरी मर्ज़ी चलाता है तू

जीते जी यूँ जलाता है तू

इश्क़ में जीने ना दे तू

ओर मरने भी देता नहीं

कहता है

है हम सफर तू

फिर साथ क्यू देता नही

क्या है खफा या है बेवफा तू

जो सुनता मेरी कुछ नही

हां कोई तो वजह होगी जो यूँ

है मजबूर तू भी कहीं

हो, वो, ओ

कह दे खुदा है कैसा खुदा तू

जो बस में तेरे कुछ नही

हां कोई तो वजह होगी जो यूँ

है मजबूर तू भी कहीं

हो, वो, ओ

Majboor Tu Bhi Kahin by Chirantann Bhatt - Lyrics & Covers