तैयार सवारी, सेहरा बँधवाया
मंडप पे रहना, बारात मैं लाया (हाँ)
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई है, मेरी भी आई
चुन-चुन के चंदा-तारे दामन में है लाई
सबकी बारातें आई
मेरी पाज़ेब है fancy
है mood भी थोड़ा dancy
नाचूँ बारात में अपनी
तू मेरा, शर्म हो कैसी
तू थामे हाथ को मेरे
मैं तुझसे आँख मिलाऊँ
भर लूँ फिर बाँहों में
तू है बनके romantic आई
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई है, मेरी भी आई
चुन-चुन के चंदा-तारे दामन में है लाई
सबकी बारातें आई
ਓ, ਮਾਹੀਆ, रूठे जग सारा, तू रठे ना
ओ, साथिया, प्यार वाली डोरियाँ ये टूटे ना
साथ तेरा-मेरा कभी छूटे ना
अब हम संग साथ चलेंगे, जिन तारों तक था जाना
कितने अरमानों से, हाँ, मैंने, देखो, रात सजाई
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई है, मेरी भी आई
चुन-चुन के चंदा-तारे दामन में है लाई
सबकी बारातें आई