menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Banke Bihari Mujhko Dena Sahara

Gaurav Krishan Goswamihuatong
ohare2huatong
Lyrics
Recordings
बांके बिहारी मुझको देना सहारा

बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

बांके बिहारी मुझको देना सहारा

औ बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

तेरे सिवा दिल में समाये न कोई

तेरे सिवा दिल में समाये न कोई

लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई

लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई

तु ही मेरी कश्ती तु ही है किनारा

तु ही मेरी कश्ती तु ही है किनारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

औ बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

तेरे नाम का गान गाता रहूं मै

तेरे नाम का गान गाता रहूं मै

सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मै

सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मै

तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा

तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

औ बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया

तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया

इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया

इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया

देखू न हरगिज़ मै दुनिया का इशारा

देखू न हरगिज़ मै दुनिया का इशारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

औ बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

बड़ी भूल की जो मै दुनिया में आया

बड़ी भूल की जो मै दुनिया में आया

मूल भी ख़ोया और ब्याज भी गवाया

मूल भी ख़ोया और ब्याज भी गवाया

दुनिया में मुझको ना भेजना दुबारा

दुनिया में मुझको ना भेजना दुबारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा

औ बांके बिहारी मुझको देना सहारा

कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा

More From Gaurav Krishan Goswami

See alllogo

You May Like