menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Itna Toota Hun Ke Chhoone Se

Ghulam Alihuatong
mysticmystifhuatong
Lyrics
Recordings

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो

मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा

मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई

कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा

कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का

तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा

तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की नज़र

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की नज़र

मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा

मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा

बिखर जाऊँगा

बिखर जाऊँगा

More From Ghulam Ali

See alllogo

You May Like