menu-iconlogo
logo

KYA LOGE TUM (Slow & Reverb)

logo
Lyrics
अर्रे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम

या कोई महल नया लोगे तुम

अर्रे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम

या कोई महल नया लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे

हो यार मेरे तू बता दे मुझे

हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम

मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम

मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम

ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम

या लिखने की मेरी कला लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे

हो यार मेरे तू बता दे मुझे

हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

अर्रे कुछ तो बोल मुँह तो खोल

प्यार भी ढूँढ के दे देंगे

अर्रे कुछ तो बोल मुँह तो खोल

प्यार भी ढूँढ के दे देंगे

और क्या कर्दे तुझको

हम नया यार भी

ढूँढ के दे देंगे

और क्या कर्दे तुझको

हम नया यार भी

ढूँढ के

हो मुझको यूँ जल्दी

भूला लोगे तुम

हो जब गैरों से नज़रें

मिला लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे

हो यार मेरे तू बता दे मुझे

हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

लावारिस है प्यार तेरा

घर बार कोई नही

तू दुश्मन है अब मेरा

यार वार कोई नही

ओह सनकी है पागल है

पागल बनता है

जैसे मैने छोड़ा

मुझे आँखें यूँ दिखता है

ओह पता नही क्या चाहता है

मन थोड़ी दे देंगे

जान है तो क्या हुआ

जान थोड़ी दे देंगे

हो मेरा भी ज़मीर है

ऐसा थोड़ी होता है

ज़िंदगी में हर चीज़

पैसा थोड़ी होता है

हो इश्क़ भी कोई चीज़ है

खुदा है गवाह है

हो जा जानी तुझे मेरी

ये बद्दुआ है ये बद्दुआ है

के चाहोगे जिसको

गावा लोगे तुम

जो करते हो शायरी

भूला लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे

हो यार मेरे तू बता दे मुझे

मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम

मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम

हो मेरी ज़िंदगी से जाने का

क्या लोगे तुम