जब तक है ज़मीन
जब तक है आसमान
तुम मेरे ही रहो
बस इतना ही अरमान
तुझे बांध लूँ मैं आँचल में
जैसे चाँद रहे बादल में
हम जचते हैं ऐसे जैसे
सजे नैन काजल में
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा ओह मैं तेरी मेहबूबा
शुरू हो रही है नयी मंज़िलें
नयी ज़िंदगी का सफर
शाम उतरे जहाँ चांदनी ओढ़ कर
धुप बिखरी रहे जिस जगह रेत पर
इस जहाँ से परे
आ वहीँ हम चलें
रात लेती रहे
अपनी चादर तले
मैं गुड़िया बन जाउंगी
मेरे साथ खेलते रहना
कभी बाहों में झूला झुलाना
कभी दिल से लगा लेना
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा
मेहबूबा ओह मैं तेरी मेहबूबा