menu-iconlogo
logo

MEHABOOBA (Slow & Reverb)

logo
Lyrics
जब तक है ज़मीन

जब तक है आसमान

तुम मेरे ही रहो

बस इतना ही अरमान

तुझे बांध लूँ मैं आँचल में

जैसे चाँद रहे बादल में

हम जचते हैं ऐसे जैसे

सजे नैन काजल में

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा ओह मैं तेरी मेहबूबा

शुरू हो रही है नयी मंज़िलें

नयी ज़िंदगी का सफर

शाम उतरे जहाँ चांदनी ओढ़ कर

धुप बिखरी रहे जिस जगह रेत पर

इस जहाँ से परे

आ वहीँ हम चलें

रात लेती रहे

अपनी चादर तले

मैं गुड़िया बन जाउंगी

मेरे साथ खेलते रहना

कभी बाहों में झूला झुलाना

कभी दिल से लगा लेना

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा मैं तेरी मेहबूबा

मेहबूबा ओह मैं तेरी मेहबूबा

MEHABOOBA (Slow & Reverb) by Glamtown - Lyrics & Covers