menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
मुझमे बातें कुछ छुपी है

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

मुझमे बातें कुछ छुपी है

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

क्यूँ तेरा है ज़िक्र पास तेरा

बता दूँ क्या मैं आके

तेरे करीब मुझको सुनो ना

तुझको ही पाऊं

मैं खुद में क्यूँ

अब मुझको ख्वाबों

सा सब कुछ लगे

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

तुझको ही पाऊं

मैं खुद में क्यूँ

अब मुझको ख्वाबों

सा सब कुछ लगे

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

क्यूँ बेसबर सी है शामे मेरी

क्यों बेवजह थम सी जाये

सांसें मेरी सांसें मेरी

क्यूँ बेसबर सी है शामे मेरी

क्यूँ बेवजह थम सी जाये

सांसें मेरी सांसें मेरी

क्यूँ बेखबर सी है मंज़िल मेरी

जाने कहाँ चलती जाये

राहें मेरी राहें मेरी

क्यूँ सब कुछ अलग है तेरे होने से

ऐसा क्यों है कहो ना

दिल में मेरे छुपा जो भी है

बिन कहे सब सुनलो ना

तुझको ही पाऊं

मैं खुद में क्यूँ

अब मुझको ख्वाबों

सा सब कुछ लगे

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

तुझको ही पाऊं

मैं खुद में क्यूँ

अब मुझको ख्वाबों

सा सब कुछ लगे

केह दूँ क्या आके मैं तेरे करीब

मुझको सुनो ना

More From Hansika Pareek/Aviral Kumar/Arjit Shrivastava

See alllogo

You May Like