इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
आ आ आ आ
आ आ आ आ
मुहब्बत जो करते हैं वो
मुहब्बत जताते नहीं
धड़कने अपने दिल की कभी
किसी को सुनाते नहीं किसी को सुनाते नहीं
मज़ा क्या रहा जब की खुद कर लिया हो
मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से