menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल

दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल

यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल

दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल

दरबदर इश्क़ में तार तार हो गया दिल

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

किसी और को तू चाहे

किसी और को तू सोचे

इस दिल को नहीं ये गवारा है

पूरकत का शरारा है

कैसा अंगारा है

तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

रहे साथ अधूरापन

चाहे मैं जहाँ भी रहू

कही सबर मुझे न आता है

मेरी बेरंग दुनिया में

मेरा साथ तेरा होना

मुझे राहत क्यूँ दे जाता है

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल

दरबदर इश्क़ में तार तार हो गया दिल

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा

रहनुमा रहनुमा रहनुमा

More From Himesh Reshammiya/SAMEER ANJAAN

See alllogo

You May Like