संग्रह : Face to Face,आमने सामने
गजलकार : हस्ति
गायक : जगजितसिंह
Prelude
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है
M
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है
नये परिन्दों को उड़ने में
वक़्त तो लगता है।
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है…
Interlude
जिस्म की बात नहीं थी उनके
दिल तक जाना था
M
जिस्म की बात नहीं थी उनके
दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में
वक़्त तो लगता है
लम्बी दूरी तय करने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है…
Interlude
गाँठ अगर लग जाए तो फिर
रिश्ते हों या डोरी
M
गाँठ अगर लग जाए तो फिर
रिश्ते हों या डोरी,
लाख करें कोशिश खुलने में
वक़्त तो लगता है
लाख करें कोशिश खुलने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है…
Interlude
हमने इलाज ए ज़ख़्म ए दिल तो
ढूँढ़ लिया लेकिन
M
हमने इलाज ए ज़ख़्म ए दिल तो
ढूँढ़ लिया लेकिन
गहरे ज़ख़्मों को भरने में
वक़्त तो लगता है
गहरे ज़ख़्मों को भरने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है…
नये परिन्दों को उड़ने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त लिखने में
वक़्त तो लगता है
मैं आपको धन्यवाद हु!