menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

तुम छुपा ना सकोगी, मैं वो राज़ हूँ

तुम भुला ना सकोगी, वो अंदाज़ हूँ

गूँजता हूँ जो दिल में तो हैराँ हो क्यूँ?

मैं तुम्हारे ही दिल की तो आवाज़ हूँ

सुन सको तो सुनो धड़कनों की ज़बाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

मैं ही मैं अब तुम्हारे ख़यालों में हूँ

मैं जवाबों में हूँ, मैं सवालों में हूँ

मैं तुम्हारे हर एक ख़्वाब में हूँ बसा

मैं तुम्हारी नज़र के उजालों में हूँ

देखती हो मुझे, देखती हो जहाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

More From Javed Akhtar/Madan Mohan/Udit Narayan

See alllogo

You May Like