menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
हाँ, इतनी beautiful सी लगती हो ऐसे कैसे?

जहाँ भी देखूँ, मुझको देखती हो ऐसे कैसे?

हाँ, तेरे पास ही मैं रहना चाहूँ ऐसे कैसे?

मैंने कहा, "इश्क़ हो गया," वो कहती, "ऐसे कैसे?"

दीवानों जैसे देखता है चाँद तुझको

रख ले बना के तू ग़ुलाम मुझको

कोशिशें हैं जारी, मेरा बस ना चले

हाथ जोड़ रब से लूँ माँग तुझको

चैन ना आए, ना आए, ना मुझको तेरे बिना कहीं

संग तेरे है, तेरे बिना तो जीना ही नहीं

तुम रूह में भी रचती हो ऐसे कैसे?

हाँ, इतनी beautiful सी लगती हो ऐसे कैसे?

सादगी में भी जँचती हो ऐसे कैसे?

इतनी beautiful सी लगती हो ऐसे कैसे?

कहना जो चाहूँ, कह ही ना पाऊँ

सुन ले मेरी आँखें तुझको कर रही हैं जो बयाँ

तेरा हूँ मैं, रहूँगा बस तेरा

तेरी चाहतों के देख मेरे दिल पे हैं निशाँ

दिल को मेरे मैं तेरे ही रंग में रंग के चलूँगा मैं

वक़्त हो चाहे अच्छा-बुरा, तेरे संग चलूँगा मैं

लाखों में ही कोई होता है तेरे जैसे

हाँ, इतनी beautiful सी लगती हो कैसे ऐसे?

रब है इतना मेहरबान तुमपे ऐसे कैसे?

इतनी beautiful सी लगती हो कैसे ऐसे?

More From Jubin Nautiyal/Rohanpreet Singh/Rana Sotal

See alllogo

You May Like