menu-iconlogo
logo

Chaltay Rahein

logo
Lyrics
केसे कहे किससे कहे

कहना क्या चलते रहे

जो तू नही इस मोड़ पे

रहना है क्या चलते रहे

मंज़िल है तू मेरी जान

सुनले ज़मीन आसमां

तूफान से अब डर नहीं

होगा खुदा मेहरबा

शाम ढले दिल ये कहे

चलना है क्या चलते रहे

नदिया कोई जेसे बहे

बहना है क्या चलते रहे

धड़कन है तू दिल हू मैं

मिल जाए तो जी उठे

बादल के आँचल तले ए ए

आ जाओ फिर कुछ कहे ए

कैसे कहे किससे कहे

कहना है क्या चलते रहे

जो तू नही इस मोड़ पे

रहना है क्या चलते रहे