menu-iconlogo
huatong
huatong
kalyanjianandjilata-mangeshkar-ja-re-ja-o-harjaee-cover-image

Ja Re Ja O Harjaee

Kalyanji–Anandji/Lata Mangeshkarhuatong
gurudevdatta5huatong
Lyrics
Recordings
हो, हो

जा-रे-जा

जा-रे-जा, ओ हरजाई

देखी तेरी दिलदारी

दिल देकर मैं कर बैठी

दिल के दुश्मन से यारी

तुझको आँँखों में भर के

तुझको आँँखों में भर के

मर गई मैं तुझपे मर के

पत्थर की पूजा करके

हारी मैं हारी

जा-रे-जा

जा-रे-जा, ओ हरजाई

देखी तेरी दिलदारी

दिल देकर मैं कर बैठी

दिल के दुश्मन से यारी

हो, तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी

हाए, छोड़ के दुनिया सारी, हो

लोगों ने कितना समझाया मैंने एक न मानी

मेरी मत गई थी मारी

यूँ न कोई मरे

यूँ न कोई मरे

रब्बा खैर करे, हो

हँसी-हँसी में फंस गई

मैं तो बेचारी

जा-रे-जा

जा-रे-जा, ओ हरजाई

देखी तेरी दिलदारी

दिल देकर मैं कर बैठी

दिल के दुश्मन से यारी

ओ, बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ-रे-ओ बेगाने

तुझे सौंप दिया जीवन को, ओ

जैसे ख़ुशबू नज़र ना आए, रंग छुआ ना जाए

वैसे जान सकी ना तेरे मन को

फिर भी चाहा तुझे

फिर भी चाहा तुझे

तू ना समझा मुझे, हो

बन के पहेली रह गई

प्रीत हमारी

जा-रे-जा

जा-रे-जा, ओ हरजाई

देखी तेरी दिलदारी

दिल देकर मैं कर बैठी

दिल के दुश्मन से यारी

तुझको आँँखों में भर के

तुझको आँँखों में भर के

मर गई मैं तुझपे मर के

पत्थर की पूजा करके

हारी मैं हारी

जा-रे-जा

जा-रे-जा, ओ हरजाई

देखी तेरी दिलदारी

दिल देकर मैं कर बैठी

दिल के दुश्मन से यारी

More From Kalyanji–Anandji/Lata Mangeshkar

See alllogo

You May Like