menu-iconlogo
huatong
huatong
kamal-barotasha-bhosle-dadiamma-dadiamma-manjao-cover-image

Dadiamma Dadiamma Manjao

Kamal Barot/Asha Bhoslehuatong
phoenixgirlhuatong
Lyrics
Recordings
छोड़ो जी ये ग़ुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ

छोड़ो जी ये ग़ुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ

दादी-अम्मा दादी-अम्मा मान जाओ

छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो

छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो

ग़ुस्सा हो तो ठण्डा पानी पी लिया करो

खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ

दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे

दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे

खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे

चाहे हमें मारो चाहे हमें धमकाओ

कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें

कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें

पियो तो तुम्हारे लिये हुक्का भर दें

हँसी न छुपाओ ज़रा आँखें तो मिलाओ

हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ

हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ

गले लग जाओ दिल साफ़ करो माँ

अच्छी सी कहानी कोई हमको सुनाओ

More From Kamal Barot/Asha Bhosle

See alllogo

You May Like