सुनो तो
यह मेरा तुम्हारा
जो रिश्ता है एक रास्ता है
मैं तुम से गुज़र कर ही
तुम तक पहुँचने की रफ़्तार
मेरा आगाज़ तुम
मेरा अंज़ाम तुम
तुम्हे देख कर मैं
तुम्हे सोचता हूँ
तुम्हे पाके ही मैं
तुम्हे खोजता हूँ
तुम अपने बदन
के समुंदर मैं
बरसों से कोषीदा
एक ख्वाब हो
जब नही आए थे तुम
तब भी मेरे साथ थे तुम
जब नही आए थे तुम
तब भी मेरे साथ थे तुम
दिल मैं धड़कन की तरह
तन मैं जीवन की तरह
मेरे धरती मेरे मौसम
मेरे दिन रात थे तुम
जब नही आए थे तुम
तब भी मेरे साथ थे तुम
फूल खिलते थे तो आती
थी तुम्हारी खुश्बू
फूल खिलते थे तो आती
थी तुम्हारी खुश्बू
हर हसीन शाम जगाती
थी तुम्हारा जादू
आईने मैं मेरे हर
दिन की मुलाकात थे तुम
दिल मैं धड़कन की तरह
तन मैं जीवन की तरह
मेरे धरती मेरे मौसम
मेरे दिन रात थे तुम
जब नही आए थे तुम
तब भी मेरे साथ थे तुम
आध मूधी आँख मैं
सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम
आध मूधी आँख मैं
सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम
पहली बरसात मैं भीगा
हुआ महकाब थे तुम
होंठ मेरे थे मगर
इनकी हर एक बात थे तुम
दिल मैं धड़कन की तरह
तन मैं जीवन की तरह
मेरे धरती मेरे मौसम
मेरे दिन रात थे तुम
जब नही आए थे तुम
तब भी मेरे साथ थे तुम